Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 7, 2021 | 10:29 PM
799
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास और शुसासन के नीति नए आयाम गढ़े जा रहे हैं।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र ने सिसवां नाहर मण्डल की कार्य समिति बैठक के उद्घाटन सत्र में कहा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों और अपने कार्यकर्ताओं के सेवा कार्यों के दम पर आगामी विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर उत्तर प्रदेश में पुनः सरकार बनाएंगे।
समापन सत्र में प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ उत्तर प्रदेश की सहसंयोजक डॉक्टर बीना गुप्ता ने पार्टी की आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए शक्ति केंद्र और बूथ को मजबूत करने पर जोर दिया।
बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष संजय राय और संचालन मण्डल महामंत्री उमेश चंद्र उर्फ मुन्ना लाल ने किया इस अवसर पर जिला मंत्री अतुल श्रीवास्तव ,धनंजय राय ,संतोष कुमार भारती, हरकेश सिंह, भोला निषाद, विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक सुनील तिवारी ,गोलू सिंह, पंकज चौरसिया, प्रदीप दुबे , अभिषेक मणि त्रिपाठी पवन कुशवाहा मनीष राय,अजीत चौहान, मनोज चौरसिया सुजीत यादव, सहित शक्ति केंद्र संयोजक ,शक्ति केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे ।समस्त कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर मंडल अध्यक्ष संजय राय द्वारा सम्मानित किया गया ।
Topics: कप्तानगंज