Reported By: सुनील नीलम
Published on: Jul 13, 2023 | 2:55 PM
428
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। खंड शिक्षा अधिकारियों के संगठन की जनपद इकाई कुशानगर के अध्यक्ष हेमवंत कुमार के नेतृत्व मे अपने विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन एडीएम वैभव मिश्र को सौपा गया।
प्रदेश संगठन के आह्वान पर मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन में पदोन्नत, वेतन विसंगति ,एसीपी तथा खंड शिक्षा अधिकारियों के विरुद्ध एक तरफा कार्यवाही का विरोध जताते हुए लिखा गया है कि मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश भर के खंड शिक्षा अधिकारी आगामी 17 जुलाई को लखनऊ में धरना देंगे। पत्रक में यह भी लिखा गया है कि खंड शिक्षा अधिकारियों का 1995 से आज तक प्रमोशन नहीं किया गया नाही वेतन विसंगति पर सरकार ध्यान दे रही है। केवल बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है। अध्यक्ष हेमवंत कुमार ने कहा कि क्षुब्ध खंड शिक्षा अधिकारी उक्त तिथि को प्रदेश संगठन के नेतृत्व में लखनऊ में धरना देंगे।
बीईओ पंकज सिंह ने कहा कि न्याय संगत व जायज मांगो के समर्थन मे जुटे खंड शिक्षा अधिकारी अपना हक लेकर रहेंगे। इस दौरान बीईओगण हिमांशु सिंह, रीता गुप्ता, सत्येंद्र पांडेय, अमित सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना