कसया/कुशीनगर। गुरुवार को तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के खिरिया मे गन्ने के खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त शंकरपुर नौगावां के रहने वाले मुन्ना मद्धेशिया के रूप में हुई है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति 3 दिन से लापता था उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना पर दर्ज थी। व्यक्ति के शव के गले और हाथ में धारदार हथियार से काटे जाने के निशान है।
मौके पर पहुची तुर्कपट्टी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।