Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Jan 4, 2022 | 4:38 PM
1217
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के साहबगंज चौराहा स्थित बिस्कुट फैक्ट्री में कार्यरत दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल के 20 वर्षीय युवक का शव चौराहे से दक्षिण लगभग पाँच सौ मीटर की दूरी पर नहर किनारे खेत में नीम के पेड़ से लटका मिला।स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना रामकोला एस एस आई रामचंद्र सिंह यादव को दी।सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।
प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के कप्तानगंज- रामकोला राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित साहबगंज चौराहा से पांच सौ मीटर दक्षिण नहर के समीप एक खेत में नीम के पेड़ से लटका हुआ शव स्थानीय ग्रामीणों ने देखा।यह खबर आम होते ही शव को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।किसी ने इसकी जानकारी रामकोला पुलिस को दी।रामकोला एस0 आई0 राजीव कुमार यादव मौके पर पहुंचे और पेड़ से लटकते हुए शव को नीचे उतरवाया और शव को कब्जे में लेकर तहकीकात करने लगे।तहकीकात के दौरान शव कि पहचान साहबगंज चौराहा स्थित बिस्कुट फैक्ट्री में कार्यरत राहुल सोरेन पुर अनील सोरेन उम्र 20 वर्ष निवासी भजनपुर जोते, दार्जलिंग पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। राहुल सोरेन पश्चिम बंगाल के अन्य वर्करों सहित अन्य सैकड़ों कर्मचारियों के साथ बिपुल सिंधी के बिस्कुट, कुरकुरे के फैक्ट्री में कार्य करता है।अभी चार रोज पूर्व अपने गांव के अन्य साथियो के साथ फैक्ट्री में कार्य करने के लिए आया था। दो दिन से फैक्ट्री बंद थी। राहुल सोरेन के गांव के मजदूरों ने बताया कि राहुल सोरेन सोमवार शाम चार बजे से फैक्ट्री में स्थित रूम से गायब था।जिसका शव मंगलवार की सुबह पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस वर्करों से पूछताछ के साथ ही अग्रिम कार्यवाई में जुट गयी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस रामकोला