कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे तुर्कपट्टी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बुधवार को मुखबिर ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को सूचना दी कि थाने में दर्ज गो तस्करी के मुकदमे में वांछित व पटहेरवा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत पगरा बसंतपुर निवासी मुनीब प्रसाद पुत्र सुदामा कहीं भाग जाने के फिराक में ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के जमुआन नहर पुल के पास खड़ा है। एसओ के नेतृत्व में एसएसआई जीत बहादुर यादव, एसआई आकाश कुमार ग्वाल, कांस्टेबिल कपिल सरोज, अजित सिंह व वरुण यादव की टीम उक्त स्थान पर पहुंच संदिग्ध रुप से खड़े एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान उक्त गो तस्कर के रुप में हुई।
उक्त तस्कर पर पटहेरवा व तमकुहीराज थानों में भी पशु तस्करी का मुकदमा पंजीकृत है। एसओ ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…