Reported By: Farendra Pandey
Published on: Feb 4, 2024 | 6:21 PM
3249
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। विकास खण्ड कप्तानगंज के खभराभार में पूर्व विधायक अतुल सिंह के पौत्र व ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह के पुत्र तेजस सिंह के मुण्डन संस्कार उपरांत आशिर्वाद देने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर उतरते ही ग्रामीणों व आगंतुकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी मुख्यमंत्री मंत्री हेलीपैड से सड़क मार्ग से घर तक पहुंचे जहां पूर्व विधायक अतुल व ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह सहित उपस्थित अतिथियों ने भव्य
स्वागत किया। तदोपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों व अतिथि का कुशल क्षेम पूछा तथा ब्लाक प्रमुख के पुत्र तेजस सिंह को उपहार देकर आशिर्वाद दिये। उसके बाद परिजनों व अतिथियों के आग्रह पर भोजन ग्रहण किए तथा अपने गन्तव्य स्थान को रवाना हो गए।
रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ विकास खण्ड कप्तानगंज के खभराभार में पूर्व विधायक अतुल सिंह के गांव हैलीकॉप्टर से 1.42 बजे पहुंचे, जहां हेलीपैड से सड़क मार्ग से घर पहुंचे जहां उपस्थित अतिथियों व परिजनों ने स्वागत किया उसके उपरांत उपस्थित सभी अतिथियों व परिजनों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशल क्षेम जाना तदोपरांत ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह के पुत्र तेजस सिंह को उपहार देकर आशीर्वाद दिये।
इसके बाद परिजनों व अतिथियों के आग्रह पर भोजन ग्रहण किए तथा लगभग 2.27बजे अपने गन्तव्य स्थान को रवाना हो गए। कुल मिलाकर कर खभराभार में मुख्यमंत्री का लगभग 45 मिन्ट का कार्यक्रम रहा।
अतिथियों में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री आरपीएन सिंह,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, सांसद रवि किशन, कमलेश पासवान, विधायक विनय प्रकाश गोंड, मनीष जयसवाल, विवेकानंद पाण्डेय,राजेश्वर सिंह ,विद्धवासनी श्रीवास्तव,, ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह जय प्रकाश उपाध्याय, रानू अग्रहरी आनन्द मिश्रा,लक्ष्मण, नगर अध्यक्ष विजय खेतान, सोने खेतान सहित विधायक ब्लाक प्रमुख भाजपा पदाधिकारी सहित तमाम गणमान्य शुभ अवसर उपस्थित रहे।
खभराभार में मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी को लेकर हफ्तों से जिले व मण्डल के आलाधिकारी सहित पुलिस व अन्य विभाग के कर्मचारीयों ने दिन रात एक कर कार्यक्रम को सफल बनाया जो कि कार्यक्रम के दिन बूंदाबांदी के बाद भी आलाधिकारी,पीएसी पुलिस,व अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए मुस्तैद दिखे।
जिसमें जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा कुशीनगर, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, एडीएम,पुलिस अधीक्षक धवल कुमार जयसवाल,अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह कसया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया ने जहां निरन्तर कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते रहे वहीं उप जिलाधिकारी कप्तानगंज योगेश्वर सिंह, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज प्रवीण कुमार शुक्ला, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.रितेश सिंह,थानाध्यक्ष राजकुमार कुमार वरवार अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तन्मयता से लगे रहे। जिसका परिणाम है कि अतिथियों व आगंतुकों को किसी प्रकार असुविधा नहीं हुआ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस कुशीनगर समाचार