Reported By: Farendra Pandey
Published on: Nov 16, 2021 | 7:55 PM
657
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सांसद खेल स्पर्धा के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर में 17 नवंबर से 19 तक होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन 17 नवंबर 2021 बुद्धवार को प्रातः 11:00 बजे सांसद विजय दुबे के द्वारा किया जाना है।
ज्ञातव्य हो कि सांसद खेल स्पर्धा के तहत कल जनपद के समस्त विकास खण्डों के न्याय पंचायत स्तर पर शुरू हो रहे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता 17, 18, एवं 19 नवम्बर को आयोजित होंगे एवं विजेता खिलाड़ियों का चयन करते हुए समस्त विकास खण्ड स्तर पर दिनांक 23, 24, एवं 25 नवम्बर को जनपद स्तर हेतु खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद ने उक्त कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद स्तर की प्रतियोगिता दिनांक 29 एवं 30 नवम्बर 2021 को आयोजित की जाएगी।
Topics: पड़रौना