Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 1, 2021 | 1:30 PM
891
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के पूर्व जिला महासचिव के एक सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने पर सपाइयों में शोक है ।
सपा कार्यकर्ता हैदर अली की मृत एक सड़क दुर्घटना में मौत जो गयी । उनके निधन पर शोक प्रकट करने वालो में पूर्व सांसद बालेश्वर यादव , पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी , राधेश्याम सिंह , जिलाध्यक्ष डॉक्टर मनोज कुमार यादव , महासचिव शुकुरल्लाह अंसारी ,जिला मीडिया प्रभारी रमेश चन्द्र यादव कैसर जमाल टीटू , एजाज अहमद , विधान सभा अध्यक्ष फाजिलनगर हरिलाल यादव , सदस्य जिला पंचायत अमरेश यादव , चन्द्रशेखर लड्डू , बिजय यादव , भगवान सिंह , बिके सिंह , सुरेश यादव सहित सैकड़ों सपाइयों ने शोक प्रकट किया है ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना