हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया टोला गड़ेरीपट्टी मे बुधवार को देरशाम एक 24 वर्षीय युवक द्वारा अपनी मां के पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी ।सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने युवक को चाकू सहित गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया टोला गड़ेरीपट्टी निवासी श्रीकान्त प्रसाद की पत्नी मंजू देवी(49वर्ष)को उनके पुत्र दीपलाल भारती उम्र 24 वर्ष ने नशे की हालत में बुधवार को देर शाम सब्जी झिलने वाले चाकू से पेट में दो बार वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।उसके पति व गांव के अन्य लोगों ने गंभीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हाटा ले गये।जहां चिकित्सकों ने घायल मंजू देवी को मृत घोषित कर दिया।मृतका अपने पीछे अपराधी पुत्र के अलावा तीन पुत्रियों को छोड़कर चल बसी।मृतका की पुत्री मनीषा की शादी हो चुकी है जो अपने घर पर चलीं गई है।जबकि आशमानी उम्र 16 वर्ष व मनोरमा उम्र 12 वर्ष अनाथ हो गई।इस प्रकार की घटना से गांव सहित आसपास के लोगों मे मातम का माहौल है।सभी लोग इस अमानवीय घटना की निन्दा कर रहे है।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…