News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: सांसद जनसुनवाई केन्द्र पर उमड़ी फरियादियों की भीड़

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Sep 27, 2021 | 4:56 PM
507 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: सांसद जनसुनवाई केन्द्र पर उमड़ी फरियादियों की भीड़
News Addaa WhatsApp Group Link
  • सांसद ने जनता की सुनी समस्या त्वरित कार्यवाही हेतु अधिकारियों को दिया निर्देश

कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । आज जिला मुख्यालय रविन्द्र नगर धुस पडरौना स्थित सांसद जनसुनवाई केंद्र पर सांसद विजय कुमार दुबे नेमहीने के तीसरे सोमवार को जनसुनवाई केंद पर जनपद के विभिन्न ब्लाक व ग्राम सभा से आये फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुन कर उसके त्वरित कार्यवाही हेतु निस्तारण के लिए उनके प्राथना पत्र पर निस्तारण के लिए जनसुनवाई केंद्र परर लगे सरकारी नंबर से निर्देशित किया सोमवार को जनसुनवाई केंद्र पर जनपद के हाटा कसया खड्डा नौरंगिया,सुकरौली ब्लाक सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये महिलाओं व पुरुषों की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण तुरंत किया गया।जिसको लेकर उपस्थित जनता में भारी प्रसन्नता थी।काफी व्यस्त कार्यक्रम के बाउजूद साँसद ने जनसुवाई केन्द्र पर सभी फरियाद गण की मामले को सुनकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को उनके पत्र के माध्यम व दुरभाष के माध्यम से निस्तारण हेतु निर्देशित किया।इस जनसुनवाई केंद्र पर पुलिस विभाग, राजस्व, विधुत, स्वास्थ्य सहित लगभग सैकड़ो से ऊपर मामले आये जिसका त्वरित निस्तारण उन्होंने किया।जनसुनवाई के पश्चात नवनियुक्त शिक्षक संघ ने आशुतोष पाण्डेय के अगुवाई में सांसद विजय दुबे को अंग वस्त्र व माल्यार्पर्ण कर सम्मानित किया तथा अपनी समस्याओं मानदेय संबंधित शिकायत से अवगत कराया जिसपर सांसद ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर को दुरभाष पर निस्तारण के निर्देशित किया।उक्त अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री मार्कण्डेय शाही,जिला उपाध्यक्ष सीता सिंह,जिला संयोजक,चमन यादव,धीरज पाठक,रामनुज मिश्रा,संतोष दुबे,राजेश गुप्ता, सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय,संजीव जायसवाल,मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश दुबे,आशुतोष पाण्डेय,सत्यवान सिंह,पिन्टू मिश्रा,जितेन्द्र सिंह,बालमुकुंद दुबे,सचिन श्रीवास्तव,संजू शाही,कुणाल राव,धनञ्जय तिवारी,प्रशान्त मिश्रा,चिंटू मणि,शिक्षक गण उत्कर्ष सिंह, आशीष मिश्रा, आकाश सिंह राहुल यादव, विजय भारती, संजय कुमार,शुभम चौबे, राजकुमार भाककर,सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे।व काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारि गण व कार्यकर्ता गण सहित काफी संख्या में फरियादी गण उपस्थित रहे।

आज की हॉट खबर- खड्डा: अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 225 लीटर...

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking