Reported By: सुनील नीलम
            
                Published on: Feb 15, 2023 | 6:24 PM            
            435
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        कुशीनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्वयक (निर्माण) गौरव पांडेय ने बुधवार को विकास खंड दुदही के ग्राम पंचायत जंगल नौगांवां के खलवा टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष में प्रयोग की जा रही सामग्रियों के गुणवत्ता की जांच की। जांच के दौरान कमियां पाए जाने, कंपोजिट ग्रांट संबंधी अभिलेख न मिलने, किचन तथा हैंडवाश में कमी पाए जाने पर शोकाज नोटिस व कार्रवाई की चेतावनी दी।
जांच के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि सिंह सहित विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे।
Topics: तुर्कपट्टी