Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Aug 2, 2023 | 7:29 PM
2509
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सपहा/कुशीनगर । कसया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मैनपुर के टोला शिवपट्टी निवासी मधुकर ललित त्रिपाठी का 12 वर्षीय बेटा रमन त्रिपाठी ‘शिवांत’ मंगलवार शाम से संदिग्ध हालात में लापता हो गया था।ज़ब देर शाम तक नहीं आया तो परिवार के लोगों ने उसकी बहुत तलाश की,लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी तो बुधवार सुबह बच्चे के पिता ने थाना पर गुमशुदगी भी दर्ज कराया।बुधवार की शाम को शिवपट्टी से अभिनायकपुर मार्ग पर गांव के पास स्थित खउवा नाला पर बने पैनी पुल के नीचे झाड़-झंखाड़ मे फसी एक लाश ग्रामीणों द्वारा देखी गई,जिसकी पहचान रमन त्रिपाठी के रुप मे हुई।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई,सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।बच्चे का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई।पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।उधर स्वजन ने बच्चे का अपहरण कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।घटना की सूचना पाकर मौके पर सीओ कसया कुंदन सिंह पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किया।फोरेनसिक व डॉग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंच सुराग लगाने की कोशिश की।डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल को खंगाला।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।मृतक कक्षा 5 में गांव के बगल स्थित प्राइवेट स्कूल में पढता था तथा चार भाई बहनों में सबसे छोटा था।मृतक बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।इस दौरान अपराध निरीक्षक कसया दिग्विजय नारायण राय,एसएसआई हरेराम सिंह यादव,एसआई शेषनाथ यादव,हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह,कांस्टेबल उमेश,प्रमोद कुमार,शेरबहादुर आदि मौजूद रहे।
बच्चे की मौत से माता, पिता के अलावा अन्य रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है। स्वजन बस यही कह रहे हैं कि उनकी तो किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है, फिर उनके बच्चे के साथ ऐसी घटना क्यों घटी।परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।स्वजन ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।बुधवार शाम को मासूम का शव पानी में उतराता मिला है।डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल को खंगाला।
सीओ कसया कुंदन सिंह ने कहा कि बच्चे का शव मिला है,मामले की जांच की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ज्ञात होगा कि मौत कैसे हुई,इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई व जांच की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस