Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 7, 2021 | 11:38 PM
382
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर(न्यूज अड्डा) । जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए जनपद कुशीनगर के निवासी एवं भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता दीपक पटेल को उत्तर प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है इस अवसर पर दीपक पटेल ने पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों एवं पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय कैबिनेट स्पात मंत्री व उत्तर प्रदेश जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रभारी में आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में अपनी कला एवं फिल्म के माध्यम से जनता दल यूनाइटेड को मजबूत कर के आने वाले चुनाव में मजबूती से पार्टी की बात को जनता के बीच रखेंगे दीपक पटेल के मनोनयन होने पर पार्टी के प्रमुख महासचिव सुशील कश्यप, प्रदेश महासचिव संगठन भैया हर शंकर पटेल, प्रदेश महासचिव कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र कुमार वर्मा, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष चौधरी जयवीर सिंह, प्रदेश सचिव डॉ जितेंद्र सिंह, अमर सिंह कटियार, एनजीओ प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा, सुभाष पाठक सहित कई पदाधिकारी उन्हें बधाई देते हुए शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया
Topics: पड़रौना