Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 21, 2021 | 11:37 PM
602
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे बोलेरो की टक्कर से एक हिरण की मौत हो गई।टक्कर के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया।
थानाक्षेत्र के नौरंगिया के नौका टोला में नौरंगिया कप्तानगंज मार्ग पर अचानक सामने आ जाने से बोलेरो और हिरण की टक्कर हो गई।जिसमें हिरण की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई।हिरण को टक्कर मारने के बाद चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया।हिरण पाड़ा प्रजाति (हाफ डीयर)का बताया जा रहा है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच बन बिभाग के टीम आने का इंतजार कर रही थी।वन क्षेत्राधिकारी वी के यादव ने बताया कि सूचना मिली है।टीम मौके पर पहुंच रही है।पोस्टमार्टम करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
Topics: कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया