News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर: अपराध पर “धाकड़” धवल का प्रहार! मात्र तीन महीने में 101 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, डेढ़ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Apr 16, 2024  |  4:10 PM

3 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर: अपराध पर “धाकड़” धवल का प्रहार! मात्र तीन महीने में 101 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, डेढ़ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त

IPS Dhawal Jaiswal, SP Kushinagar/कुशीनगर। जिले के कुशीनगर पुलिस के कप्तान आईपीएस धवल जायसवाल प्रदेश भर में अपराधियों के खिलाफ अपने सख्त रवैये के लिए जाने जाते है। अगर कोई बदमाश कांड करता है या फिर किसी भी तरह से अवैध कब्जा करता है तो ये तय हो जाता है कि “धाकड़” धवल उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे और वो एक्शन भी ऐसा होगा की नज़ीर बन जाती है। बीते कुछ महीने में आईपीएस धवल जायसवाल की कुशीनगर पुलिस ने संगठित अपराध का खात्मा करते हुए गैंगस्टर एक्ट को अपना ‘हथियार’ बनाया हुआ है जिसके वजह से अपराधियों का आर्थिक साम्राज्य लगभग ढह गया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कुशीनगर में साल 2024 के बीते मात्रा तीन महीने में ही पुलिस ने 101 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की है साथ ही पुलिस द्वारा इन अपराधियों के 01 करोड़, 63 लाख, 40 हज़ार की संपत्तियां भी जब्त की गई हैं। इतना ही नहीं कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर इस सख्ती के बौजूद भी आम लोगो में “धाकड़” धवल की कुशीनगर पुलिस “मित्र पुलिस” के तौर पर जिले भर में पहचान बना पाने में भी बहुत हद तक सफलता हासिल की है.

आज की हॉट खबर- एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में...

कप्तान आईपीएस धवल जायसवाल के कुशीनगर जिले का कमान संभालने के बाद से जिले में कानून-व्यवस्था में बड़ा सुधार आया जिले भर में उन्होंने अपराधियों और अपराध को लगभग खत्म किया है और “धाकड़” धवल के इस धाकड़ कार्यवाही में उनके जद मध्य में रहे है तस्कर वो भी खास कर के शराब और पशु तस्कर इन्होने तस्करो, माफिया और बाहुबलियों के साम्राज्य को जमींदोज के साथ उनके हौसले को भी चकना चूर किया है ,और जब कानून का राज हुआ है तो महिलाओं और बालिकाओ को आजादी मिली है इसका जीता जगता साबुत हमें जिले भर में देखने को मिला रहा है । यहाँ सुबह हो, दोपहर हो या शाम हो हर समय निर्भक होके बालिकाएं स्कुल कालेज या फिर बाजार जाती आती है साथ व्यवसायियों ने भी राहत की सांस ली है। कानून व्यवस्था को चाक-चौबन्द करने के लिए वर्तमान पुलिस कप्तान आईपीएस धवल जायसवाल ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। चाहे वह इनके कार्यकाल के शुरुवात से ही अपराधियों को “ओपरेशन लगड़ा” की कारवाही हो जो अभी भी जारी है इसके साथ इस साल ताबतोड़ “धाकड़” तरीके से आईपीएस धवल जायसवाल का अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के आंकड़ों पर अगर नज़र दौड़ाये तो देखने को मिल रहा है की कुशीनगर के 41, गोपालगंज(बिहार) के 11, देवरिया के 8, गोरखपुर और मुरादाबाद के 6, रामपर के 4, अयोध्या के 3, अमरोहा-मेरठ-फरुखाबाद/फ़तेहगड-पश्चिम चम्पारण(बिहार)-अमतृसर(पंजाब) के 2, गोण्डा-चित्रकूट-बागपत-मुजफ्फरनगर-शामली-शाहजहांपुर-सम्भल-सीवान(बिहार)-तरतारन(पंजाब) के 01 अपराधी सम्लित है जिसकी 01 करोड़, 63 लाख, 40 हज़ार की संपत्तियां पुलिस द्वारा जब्त की गई हैं।

बोले एसपी धवल जयसवाल

इस संवाददाता के प्रश्नों के उतर देते हुए बहुत ही सरल अंदाज में पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने कहा की मेरे द्वारा लिए गए संकल्प का परिणाम अब आमजन के सामने आने लगा है, गैंग बनाकर अपराध करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। इस एक्ट को अब और प्रभावी किया जा रहा है। गैंगस्टर एक्ट से बदमाशों को सीधे आर्थिक चोट पहुंचाई जा रहा है और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा।

संबंधित खबरें
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”
एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”

कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking