पडरौना/कुशीनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद के अन्तर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो पर नगरीय लाभार्थियों को वितरण हेतु सामग्री प्राप्त हो चुकी है। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के माह जुलाई, अगस्त व सितम्बर, 2024 का सेवरही, सुकरौली, कसया एवं खड्डा के परियोजनाओं के आगंनबाड़ी केन्द्रो से उपरोक्त सामग्री का वितरण दिनांक 11,14 व 17 अक्टूबर 2024 को किया जायेगा। उक्त दिवस को सेवरही, सुकरौली, कसया एवं खड्डा के परियोजना के सी0डी0पी0ओ0 व मुख्य सेविका का भ्रमणशील रहेगें और कम से कम 05 केन्द्रो का भ्रमण करेंगे।
उन्होने बताया कि 6 माह से 03 वर्ष के बच्चे को गेहॅू दलिया प्रति माह 1 कि0 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह1कि0 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह1कि0 ग्रा0 और खाद्य तेल प्रति माह 455 लीटर। 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चे को गेहॅू दलिया प्रति माह 500 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 500 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह 500 ग्रा0। गर्भवती एवं धात्री महिलाएं को गेहॅू दलिया प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 और खाद्य तेल प्रति माह 455 लीटर। अति कुपोशित बच्चे को गेहॅू दलिया प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0, फोर्टीफाइड राइस प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 व चना दाल प्रति माह 1.5 कि0 ग्रा0 और खाद्य तेल प्रति माह 455 लीटर लाभार्थियो को वितरण किया जायेगा।
वितरण दिवस को विकास खण्ड सेवरही, सुकरौली, कसया एवं खड्डा के सभासद भी वितरण स्थल पर मौजूद रहेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा दिनांक 11,14 व 17 अक्टूबर, 2024 को वितरण किये जाने की सूचना सभासद और अन्य जनप्रतिनिधियों को दिया जायेगा।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…