Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 6, 2021 | 9:48 PM
435
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । मंगलवार को कोविड नियमित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने की। बैठक की शुरुआत में पिछले दिनों कप्तानगंज में कोविड के एक मामले के संदर्भ में कांटेक्ट ट्रेसिंग की पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी ने ली। उन्होंने आर0आर0टी0 से रिपोर्ट लिया और उनसे पूछा कि 24 घंटे के अंदर कांटेक्ट ट्रेसिंग क्यों नहीं हुआ। जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में कप्तानगंज के एम0ओ0 आई0 सी0 और आर आर टी दोनों को फटकार लगाई तथा सीएमओ को निर्देश दिया कि उन दोनों को नोटिस दिया जाए। इस क्रम में आर आर टी की सैलरी भी रोकी गई एवं कड़ी चेतावनी भी दी गयी। आज जनपद में फिर कोविड का कोई मामला नहीं आया है।
दिमागी बुखार और जापानी इंसेफेलाइटिस के मामले के बारे में भी जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए तथा संबंधित नोडल को मॉनिटरिंग हेतु निर्देश दिया एवं रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंपने को कहा। इस मामले में आज आशा को तलब किया गया था। आशा को बुलाकर भी जिलाधिकारी ने पूछताछ की और पूछा कि बुखार होने पर तत्काल सूचना क्यों नहीं दी गई,रेफर क्यों नहीं किया गया। इस संदर्भ में उन्होंने संबंधित नोडल को आशा की जांच करने को कहा एवं आशा को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आप अपनी जिम्मेदारी निभाएं, सतर्क रहें, नहीं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आशा को समझाया कि आपका काम बहुत महत्वपूर्ण है। टीका लगाना, डिलीवरी करवाना, विजिट करना , रोगियों को चिन्हित करना आदि अतः आप अपने कार्य का काफी सतर्कता पूर्वक और जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें, नहीं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। टीकाकरण के संदर्भ में कल की प्रगति पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया तथा इसी प्रकार से आगे भी टीकाकारण हेतु निर्देश दिया। विदित हो कि कल जनपद में 18 हज़ार से ज्यादा टीके पड़े हैं। कल टीकाकरण के संदर्भ में मिली वसूली की शिकायत के मुद्दे पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि उपलब्धता के अनुसार टीकाकरण किया जाए। बैठक में ऑक्सिजन प्लांट, मेडिकल इक्विपमेंट्स की उपलब्धता आदि विषयों पर भी समीक्षा हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ,अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, उप जिलाधिकारी रामकेश यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र गुप्ता तथा स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना