Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 5, 2023 | 7:02 PM
591
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। निकाय चुनाव का अधिसूचना अभी तक जारी नही हुआ है और पार्टियों के सम्भावित प्रत्याशी प्रचार वाहन पर डीजे बाधकर तेज आवाजो में प्रचार का कार्य कर रहे हैं।एक तरफ मा०न्यायालय द्वारा शादी बिबाह में डीजे व तेज ध्वनि बिस्तारक यंत्र को बिना परमिशन बजाने पर रोक लगा दिया गया है परंतु ए सम्भावित प्रत्याशी बिना परमिशन के डीजे बजा रहे हैं इसका परमिशन इनको कौन दिया है। प्रशासन इन पर हाथ डालने से क्यो परहेज कर रहा है? अपने आप में यक्ष प्रश्न बना हुआ है।तेज आवाज से आमजन जहां परेशान हैं वहीं दिल के मरीज भी कान फांडू आवाज से परेशान दिखाई दे रहे हैं।
एक तरफ हाटा नगरपालिका में चालीस गाव शामिल हैं जहा प्रचार वाहन कम दिख रहे हैं परंतु नगर में डी जे बधे कान फाडू आवाज से आम जनमानस परेशान व असहाय दिखाई दे रहे हैं। जिला प्रशासन को प्रचार प्रसार के वाहनों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का सीमा निर्धारित कर देना चाहिए।समाज के प्रबुद्व वर्ग व कुछ राजनीतिक दल के नेता भी कटु शब्दों में प्रचार प्रसार के तरीकों पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा रहे हैं और प्रशासन से प्रचार वाहनों के बिरुद्व सख्त कार्यवाही की माग कर रहे हैं जिससे आम जन को राहत मिल सके।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा