Reported By: सुनील नीलम
            
                Published on: Feb 18, 2023 | 5:26 PM            
            1200
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        कुशीनगर। विकास खण्ड तमकुही के ग्राम पंचायत देवपोखर के राजस्व गांव किशुनदेवपट्टी निवासी डा. अंशु शुक्ला के गांव पहुंचने पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीण इलाके की बेटी के बड़ी उपलब्धि के बाद नारी सशक्तिकरण का उदाहरण सजीव हो उठा।सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों के साथ बेटियों ने घर से निकलकर भव्य स्वागत किया।
अंशु ने जनवरी माह में एमसीआई 2022 की परीक्षा पहले ही प्रयास में उतीर्ण कर ऑल इंडिया 10वां रैंक हासिल किया था जिससे क्षेत्र सहित समूचा जिला गौरवांवित था।सेवानिवृत्त एसआई राष्ट्रपति पदक से सम्मानित देवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में ढ़ोल नगाड़ो के साथ बुजुर्गों, महिलाओ,युवाओ सहित सैकड़ो शुभचिंतकों ने अंशु को माला पहनाकर स्वागत किया।अंशु ने बताया कि मन मे दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो किसी भी लक्ष्य को आसानी से पाया जा सकता है।अंशु के पिता पूर्व सैनिक अरविंद शुक्ला गोरखपुर फर्टीलाइजर में कार्यरत हैं।
इस दौरान ग्राम प्रधान रामनारायन सिंह, रुद्रप्रताप सिंह,अजीत राय,नीरज त्रिपाठी, प्रभाकर पांडेय,अशोक तिवारी,विनोद शर्मा,डा. छोटेलाल प्रसाद,रामप्रसाद,राकेश श्रीवास्तव,प्रकाश सिंह, आयुषी,रौशनी,छोटी,शालू आदि लोगों ने स्वागत किया।
Topics: तमकुहीराज