कुशीनगर । बीती रात्रि कसया थाना क्षेत्र में स्वाट टीम व कसया पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में पच्चीस हजार रुपये का ईनामी गो तस्कर को जहा गिरफ्तार किया गया है। वही मुठभेड़ में तस्कर की पैर में गोली लगी है, वही कसया थाना पर तैनात एक सिपाही भी घायल हुआ है।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अयोध्या प्रसाद सिंह के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया पीयूषकान्त राय के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे विगत रात्रि में अपराधियों के पतारसी सुरागरसी के क्रम में थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत में स्वाट टीम प्रभारी अमित शर्मा, व थाना कसया प्रभारी निरीक्षक अखिलेश राय की संयुक्त टीम बैरिया चौराहे के पास एक सफेद रंग की बिना नम्बर की पिकअप वाहन से गोरखपुर की तरफ जा रही थी, पिकअप वाहन को पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया, परंतु वाहन तेज गति से गोरखपुर की तरफ भागने लगी। पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन का पीछा किया गया, आगे जाकर पिकप वाहन हाइवे से बंदोली नहर वाले रास्ते से महुवाडी की तरफ भागने लगे उसी रास्ते पर हाइवे से करीब दो सौ मीटर जाने बाद पिकअप खड़ा कर पिकअप में से तीन लोग निकलकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने के नियत से फायर किए, जिससे पुलिस टीम के सदस्य थाना कसया पर नियुक्त आरक्षी लालजीत यादव घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मसुरक्षार्थ फायर किया गया जिसमे एक अभियुक्त खुर्शीद शाह पुत्र मीर हसन निवासी जंगल हनुमान गंज शेख टोलिया थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर घायल हो गया तथा अन्य दो अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल रविन्द्रनगर भेजवाया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने एक प्रश्न के उत्तर में इस संवाददाता को बताया की हर एक कीमत पर गो तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण कायम करने के लिये लगातार जिला पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसका परिणाम सामने दिखने लगा है। किसी कीमत पर अबैध कार्य होने नही दिया जाएगा।
स्मरण रहे की गिरफ्तार अभियुक्त खुर्शीद शाह थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर से वांछित पच्चीस हजार रूपये का ईनामिया अपराधी है व जनपद के अन्य थानों पर भी कई मुकदमे में वान्टेड है उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 621/2021 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 622/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी हो की महफूज पुत्र अज्ञात निवासी जोलहा पट्टी, बसहिया बनवीरपुर, थाना पडरौना जनपद कुशीनगर,अभियुक्त जनपद गोरखपुर से गोकसी के मामले में जेल जा चुका है। वही पप्पू पुत्र अज्ञात निवासी जोलहा पट्टी, बसहिया बनवीरपुर, थाना पडरौना जनपद कुशीनगर जो अंधेरे के लाभ लेकर फरार हो गये, इनको पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़े गये अभियुक्त के पास से तमंचा 315 बोर एक अदद, खोखा 315 बोर एकअदद, जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद,चाकू एक अदद एक अदद पिकअप सफेद रंग, बिना नम्बर की बरामद की गई है।
अभियुक्त खुर्शीद शाह का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 1113/15 धारा 41/411 थाना विशुनपुरा
2. मु0अ0सं0 1101/16 धारा 3/5ए/8 गोबध अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम थाना कोतवाली पडरौना।
3. मु0अ0सं0 0639/17 धारा 3/5ए/8 गोबध अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम थाना कोतवाली पडरौना।
4. मु0अ0सं0 528/19 धारा 60(63) आबकारी अधिनियम
थाना कोतवाली पडरौना।
5.मु0अ0सं0 82/20 धारा 307 आईपीसी, व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता- अधिनियम थाना कुबेरस्थान से वांछित है।
6. मु0अ0सं0 24/20 धारा 34, 307, 326बी, 332, 336, 504, 506, आईपीसी व 3 सार्वजनिक क्षति निवारण अधिनियम थाना पिपराईच, जनपद गोरखपुर से वांछित है।
7.मु0अ0सं0 18/20 धारा 34, 420, 120बी, 506, 504, 323, 336, 333, 332, 326ए, 307 आईपीसी थाना पिपराईच, जनपद गोरखपुर से वांछित है।
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- पत्र वाले प्रशंसक को जीवनभर महसूस होगी धर्मेंद्र की…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…