News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar Encounter News/कुशीनगर: हत्या के मामले में वांछित 25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड में घायल, अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Aug 25, 2022 | 5:32 PM
1483 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar Encounter News/कुशीनगर: हत्या के मामले में वांछित 25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड में घायल, अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। बीती रात जनपद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ आई है। पच्चीस हजार रुपए का हत्या के मामले का ईनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है, जिसके पैर में गोली लगी है अपने दो अन्य साथियों के साथ पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया है।

आज की हॉट खबर- तमकुहीराज : क्षेत्रवासियों की ऊर्जा आवश्यकताओं को नया संबल! :...

बताते चले की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन सिंह के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों तथा वाछिंत अभियुक्त,गोवंशी पशु तस्करो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक तुर्कपट्टी मय टीम ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पड़रौना मय टीम व प्रभारी निरीक्षक स्वाट मय टीम द्वारा धुनवलिया मोड मुखबीर खास की सूचना पर चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक अदद पीकप व एक अदद मोटरसाईकल बिना नम्बर प्लेट के गोवंशी पशु तस्कर गोवंशीय पशुओं को लादकर प0 बंगाल बध हेतु ले जाने हेतु कसया की तरफ आ रहे थे जिनको रोकने का प्रयास किया गया जिस पर अभियुक्तगण ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर तमंचे से फायर करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त कटप्पा उर्फ सलीम पुत्र इद्रीश साकिन लक्ष्मीपुर बाबू रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जिला कुशीनगर जिसके पैर में गोली लगने से घायल हो गया जो पूर्व में थाना तुर्कपट्टी से मु0अ0सं0 0186/2022 धारा 302,307,332,353 भादवि0 से वांछित व इनामिया पच्चीस रुपए का अपराधी है को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से उसके दो अन्य साथी राजेश अग्रहरी पुत्र सुभाष अग्रहरी साकिन वार्ड नं0-10 हनुमन्त नगर थाना पीपी गंज जिला गोरखपुर ,समशाद पुत्र नसरुल्लाह अंसारी साकिन ग्राम लक्ष्मीपुर सपहा थाना कसया जिला कुशीनगर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अदद तमन्चा .315 बोर व एक खोखा कारतूस व एक मिस कारतूस व तीन अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अदद चाकू, , व एक अदद पिकप व एक अदद मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट व पैन कार्ड व आधार कार्ड व ड्राईवरी लाईसेन्स व ए0टी0एम0 बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त कटप्पा उर्फ सलीम का अपराधिक इतिहासः

1.मु0अ0सं0 270/2022 धारा-307 भादवि0 थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
2. मु0अ0सं0 271/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
3.मु0अ0सं0 0345/2022 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
4. मु0अ0सं0 0186/2022 धारा 302/307/332/353 भादवि0 थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
5. मु0अ0सं0 0349/2022 धारा 307 भादवि0 थाना तुरयासुजान जनपद कुशीनगर
6. मु0अ0सं0 442/22 धआरा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 थाना कोतवाली पड़रौना

अन्य गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता व आपराधिक इतिहास: 

1.राजेश अग्रहरी पुत्र सुभाष अग्रहरी साकिन वार्ड नं0-10 हनुमन्त नगर थाना पीपी गंज जिला गोरखपुर
A- मु0अ0सं0 139/20 धारा 429 भादवि0 थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर
B- मु0अ0सं0 270/22 धारा-307 भादवि0 थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
C- मु0अ0सं0 272/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
2.समशाद पुत्र नसरुल्लाह अंसारी साकिन ग्राम लक्ष्मीपुर सपहा थाना कसया जिला कुशीनगर
A- मु0अ0सं0 270/22 धारा-307 भादवि0 थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
B- मु0अ0सं0 273/22 धारा -4/25 आर्म्स एक्ट थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर

कामयाबी दिलाने वाली टीम: प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तुर्कपट्टी, प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना, निरीक्षक अमित शर्मा, प्रभारी स्वाट टीम, निरीक्षक धनन्जय राय, प्रभारी चौकी मधुरिया थाना तुर्कपट्टी, व0उ0नि0 गिरधारी यादव थाना तुर्कपट्टी, उ0नि0 आकाश गिरि थाना तुर्कपट्टी, उ0नि0 राम कुमार आत्रेय, हे0का0 अऱविन्द राय, का0 विजय बहादुर सिंह , का0 प्रशान्त सिंह, का0 आलोक यादव, का0 आकाश कुमार, का0 सुनील सरोज थाना, का0 संदीप यादव, का0 प्रदीप यादव, का0 ऋषि पटेल, का0 सतीश पटेल, उप निरीक्षक मुबारक खांन स्वाट टीम, हे0 का0 सनातन सिंह स्वाट, कां0 रणजीत यादव स्वाट टीम, कां0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम, कां0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम, कां0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम, कां0 संदीप भास्कर स्वाट टीम, का0 सचिन कुमार स्वाट टीम, हे0का0 सत्यनरायन राय, का0 नरेन्द्र यादव, का0 अंकुर सिंह, कोतवाली पड़रौना कुशीनगर ।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking