कसया/कुशीनगर। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को कसया विकास खंड के दिलीप नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में पर्यावरणीय परिचर्चा एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ0 डीएस तिवारी ने कहा कि पृथ्वी पर रहने वाले जीव जंतुओं और पेड़ पौधों को बचाते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष दुनिया भर में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। आपने कहा कि जिस प्रकार माता बालक की देख भाल करती हैं उसी प्रकार पृथ्वी सभी जीव धारियों के लिए माता की भूमिका का निर्वहन करती है।
अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान कामोद सिंह ने कहा कि वृक्ष धरती के आभूषण हैं और ये धरती को प्रदूषण मुक्त रखते हुए हमे फल, फूल, औषधी, छाया सहित इमारती लकड़ियां इत्यादि प्रदान करते हैं। कार्यक्रम को राजेश शुक्ल, महेश कर्णधार, सत्येंद्र त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र, आंगतुकों का स्वागत प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह व आभार सहायक अध्यापिका अंजली श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार मिश्र, आशुतोष पांडेय, रंजना सिंह, जैनुल आब्दीन, जयप्रकाश सिंह, मनीष श्रीवास्तव, हरीन्द्र कुमार चौरसिया, अविनाश शुक्ल, रंभा देवी, मीना देवी, विद्यावती देवी, वंदना शर्मा, शिव कुमारी देवी, मीरा गोंड़ सहित बच्चे उपस्थित रहे।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…