Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 6, 2022 | 4:11 PM
526
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। तहसील क्षेत्र कसया व बिकास खण्ड हाटा के प्राथमिक विद्यालय नैका छपरा में पहुंचे स्टेट रिसोर्स ग्रुप ( एसारजी) नागेश्वर दूबे ने बच्चों के रिडिग कैंपेन की जानकारी हासिल करते हुए बच्चों के पढाई का स्तर जाना और बच्चों के साथ मौजूद सभी शिक्षकों को निपुण असैसमैट टेस्ट के लिए विद्यालय के शिक्षकों को सरल ऐप ओएमआर आधारित परिक्षा के साथ- साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी और समझायाl विद्यालय में लगभग तीन घंटे तक बच्चों के साथ रहकर उनके साथ रीडिंग कैंपेन किया और टेस्ट के लिए एक बिंदु पर चर्चा करते हुए सभी सुझावों को अंकित कियाl
विद्यालय के कक्षा तीन के क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाते हुए उनके अक्षर ज्ञान का जानकारी हासिल करने के साथ -साथ विद्यालय को निपुण बनाने पर जोर दिया l निपुण ऐप पर बीस बच्चों का एसेसमेंट किया और सभी क्लास रूम में बच्चों के पढाई की स्तर की जानकारी हासिल करते हुए बच्चों को पढ़ने का महत्वपूर्ण गुर सिखाए l लेशन प्लान तैयार कर करने पर बल दियाl और विद्यालय की साफ -सफाई और एमडीएम की गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कहीlइस क्रम में आधा दर्जन विद्यालयो पर जाकर रीडिंग कैंपेन का कार्य कियाl इस दौरान शिक्षक राजेश कुमार यादव, विनय पाल,सुनीता देवी, बिमला देवी, उषा देवी आदि शिक्षक, शिक्षिका व कर्मचारी मौजूद रहेl