Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 18, 2023 | 5:28 PM
310
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस पर आए हुए किसानों की समस्याओं से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसान दिवस के अवसर पर फसलों से जुड़ी नयी जानकारी एवं किसानों की दिक्कतों के बारे में चर्चा की जाए न कि राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों की।
सुकरौली ब्लाक के कृषक द्वारा आवारा पशुओं से हो रहे फसलों के नुकसान की समस्या बतायी गयी। किसानों द्वारा आलू बीज न प्राप्त होने व भण्डारण की न होने की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया , जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जिला उद्यान अधिकारी को तत्काल कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा नहरों में टेल तक पानी के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर सिचाई विभाग के अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाने के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात उप कृषि निदेशक कुशीनगर द्वारा किसान बन्धुओं एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक रेशम, अधिशासी अभियन्ता (सिंचाई ) खण्ड सहायक अभियन्ता (लघु सिंचाई) कुशीनगर, जिला प्रबन्धक ए०आई०सी० कुशीनगर, विषय वस्तु विशेषज्ञ (कृषि) एवं कृषक बन्धु उपस्थित रहें।
Topics: पड़रौना