Reported By: सुनील नीलम
Published on: Aug 1, 2023 | 8:13 PM
1153
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । मंगलवार शाम जमीन के विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई जिसमे दोनों पक्षो से आठ लोग घायल हो गए। जिनमे से गंभीर रुप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बरवा राजा पाकड़ गांव के टोला जमुआन में राजदेव और नागेंद्र यादव पट्टीदार है। इन लोगों के बीच जमीन का विवाद है। इस बात को लेकर दोनों पक्षो में मंगलवार को जमकर मारपीट हुई। जिसमे एक पक्ष से संतोष यादव (29), केशव यादव (25) और सुरभि (15), राजदेव (55) व किरन देव(24)को चोटे आईं। दूसरे पक्ष से रीता देवी (40) नागेंद्र यादव( 41)और कौशल (11) को चोटे आई। दोनों पक्ष सीएचसी तमकुहीराज इलाज के लिए पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एसओ ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी, अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं सौंपी है। तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी