News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर: आर्थिक तंगी और ड्रिंक ने ले ली एक और युवक की जान…घर में फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी

Ved Prakash Mishra

Reported By:

Sep 29, 2023  |  7:30 PM

5 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर: आर्थिक तंगी और ड्रिंक ने ले ली एक और युवक की जान…घर में फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी

हाटा/कुशीनगर । स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र के ढांढा खुर्द टोला जेवनरहा में एक व्यक्ति अपने कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला ।जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी ।पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है वही इसके मौत के पीछे की वजह आर्थिक तंगी बताया जा रहा है। 

कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका हाटा के वार्ड नंबर 22 ढांढा खुर्द टोला जेवनरहा में आर्थिक तंगी के चलते आए दिन पति-पत्नी में मारपीट हुआ करती थी। मृतक द्वारा रोजी-रोटी कमाने के लिए एक ऑटो भी खरीदा गया था लेकिन उसका भी किस्त जमा न होने की वजह से ऑटो भी खींचकर चला गया।

नाराज होकर पत्नी चली गई मायके

आर्थिक तंगी को लेकर पति-पत्नी में आए दिन मारपीट होना शुरू हो गया उसी से तंग आकर कल शाम को पत्नी अपने तीनों छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर मायके चली गई। घर पर तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ उसका पिता संजय पटेल ही था।शाम को घर पर खाना नहीं बना था किसी तरह रात बीती और सुबह ही इतनी बड़ी घटना घट गई ।
*बच्चों को पैसा देकर भेज दिया टॉफी खाने*
संजय पटेल पुत्र मोतीलाल पटेल उम्र 30 वर्ष अपने तीनों बच्चे संदीप 5 वर्ष और सत्या 4वर्ष को पैसा लेकर टॉफी खाने दुकान पर भेज दिया लेकिन संजीत 6वर्षीय बड़ा लड़का घर पर ही था। बच्चों के चले जाने के बाद संजय दरवाजा बंद करके मछली मारने वाले कटिया के डंडे से छत के कुंडी में साड़ी फंसा कर फांसी का फंदा बना झूल गया। जैसा कि उसके बड़े बेटे संजीत 6 वर्षीय का कहना है।

घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी

मृतक का बड़ा बेटा जब तक शोर मचाता तब तक काफी देर हो चुकी थी। आसपास के जुटे लोगों ने जब जंगले के रास्ते से देखा तो तो संजय छत के कुंडी से साड़ी के सहारे लटक रहा था। आनन- फानन में दरवाजा तोड़कर जब देखा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। और घटनास्थल पर खून भी गिरा था जो मृतक के दोनों उंगलियों के बीच से टपक रहा था। इसके बारे में पूछने पर मृतक का बेटा ने बताया कि ब्लेड से उंगली काटे है। जिसकी सूचना तत्काल हाटा कोतवाली पुलिस को दी मौके पर गई हाटा कोतवाली पुलिस ने शव को नीचे उतार आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम को भिजवाया।

आर्थिक तंगी और ड्रिंक ने ले ली एक और युवक की जान

ग्रामीण तथा रिश्तेदारों का कहना है कि मृतक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी उस पर मृतक बहुत बड़ा ड्रिंक करता था। पत्नी और बच्चों से मारपीट कर अक्सर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता था। ऐसा कोई भी दिन नहीं था कि उसके परिवार में मारपीट न होता हो। मृतक के बहनों का कहना है कि हम लोग अपने भाई की यथासंभव मदद करते थे लेकिन इधर कुछ दिनों से वह न हीं हम लोगो के घर जा रहा था और नहीं फोन कर रहा था। पूंजी के नाम पर मृतक का मात्र एक घर है जो आवास के पैसे से बना है। उसके अलावा घर में कुछ भी नहीं है। यहां तक की आज चूल्हे में आज भी नहीं जला था।

मृतक के तीनों बच्चे प्राइमरी स्कूल में पढ़ने जाते हैं। जिसमें संजीत सबसे बड़ा है। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है जबकि बहने रोती-रोती बेहोश हो जा रही थी। वही ग्रामीणों का कहना है कि आर्थिक कमजोरी और शाराब की लत ने आज फिर एक युवक की जान ले ली।

संबंधित खबरें
ठंड की वजह से प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के छात्रों का रहेगा दो दिन अवकाश
ठंड की वजह से प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के छात्रों का रहेगा दो दिन अवकाश

खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…

ब्रह्मस्थान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित , कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
ब्रह्मस्थान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित , कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…

मोतीलाल गुप्ता ने चकबंदी अधिकारी पर पोर्टल पर ग़लत रिपोर्ट दर्ज करने का लगाया आरोप
मोतीलाल गुप्ता ने चकबंदी अधिकारी पर पोर्टल पर ग़लत रिपोर्ट दर्ज करने का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग  खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…

चरम पर ठंड, गलन प्रचंड: गावों के सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जल रहे अलाव
चरम पर ठंड, गलन प्रचंड: गावों के सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जल रहे अलाव

ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी  खड्डा,…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking