अहिरौली बाज़ार/कुशीनगर।स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव पटनी में गुरुवार की रात में अज्ञात कारण से आग लग गयी,जिसमे गांव के वकील पुत्र दुक्खी,धुरपति पुत्र नैपाल,रामरक्षा पुत्र युगेसर व सोनमती पत्नी झंडी की रिहायसी झोपड़ी जलकर खाक हो गया। अचानक आग लगने से घर के लोग बाहर निकल गए। किसी फायरविग्रेड को सुना दिया।
सूचना पाकर मौके पर आग आग बुझाया और पुलिस भी पहुँच गयी। आग से दो भैस जल गयी। भैस के बचाने में वकील भी बुरी तरह जल गया। जिसमें चारो लोगो का कुल सात सायकिल,मेज कुर्सी, विजली मीटर समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…