कुशीनगर। घरों में घुसकर चोरी करने वाले पांच चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लाख से भी अधिक रुपयों का चोरी किया हुआ माल बरामद किया है। आरोपी जिले भर में चोरी किया करते थे आपको बता दे, पकड़े गए सभी आरोपी आदतन अपराधी है इन सभी के ऊपर जिले भर के कई थानों में मुक़दमा पंजीकृत है और पुलिस इनके तलाश में थी.
अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मु0अ0सं0 29/2024 धारा 457/380 भआ.द.वि. व मु0अ0सं0 66/2024 धारा 457/380 भा.द.वि. में चोरी गये माल व मुल्जिम की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने एक टीम गठित की थी जो पुलिस टीम लगातार चोरो और चोरी के सामान तक पहुंचने के लिए सक्रिय थी इस क्रम में आज मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद को0 हाटा प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह, प्रभारी साइबर प्र0 नि0 मनोज कुमार पन्त व कप्तानगंज थानाध्यक्षण राजकुमार बरवार की संयुक्त टीम रेलवे ढाला कप्तानगंज के पास से पांच लोगो को हिरासत में लिया। पुलिस ने इनके पास से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये नगद रूपया 1 लाख 50 हजार नगद (सम्बन्धित माल मुकदमाती भिन्न-भिन्न 6 मुकदमो का थाना को0 हाटा मु0अ0सं0 46/2024 धारा 457/380 भा.द.वि, मु0अ0सं0 60/2024 धारा 457/380 भा.द.वि., मु0अ0सं0 67/2024 धारा 457/380 भा.द.वि. मु0अ0सं0 89/2024 धारा 457/380 भा.द.वि. व थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर) व चोरी के आभूषण पीली धातु 148.6 ग्राम कीमती लगभग 9 लाख 50 हजार रूपये व सफेद धातु के आभुषण कुल 555 ग्राम कीमती लगभग 40 हजार रूपये (सम्बन्धित माल मुकदमाती भिन्न भिन्न मुकदमो का थाना को0 हाटा, थाना कप्तानगंज ) व दो लैपटाप चोरी के (भिन्न भिन्न कम्पनी) व चोरी के 2 एटीएम कार्ड भिन्न भिन्न बैंको के व 1 राशन कार्ड व 1 बैंक पासबुक गोरखपुर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व 1 एक पैन कार्ड व 1 आधार कार्ड (सम्बन्धित माल मुकदमाती मु0अ0सं0 29/2024 धारा 457/380 भा.द.वि. व 66/2024 धारा 457/380 भा.द.वि. थाना कप्तानगंज) व गृह भेदन हेतु 1 दर्जन उपकरण व चोरी के अपराध मे अभियुक्तगणो द्वारा प्रयुक्त 5 मोबाइल भिन्न भिन्न कम्पनी के व अपराध मे प्रयुक्त 2 मो0सा0 (पल्सर व एपाची) की बरामदगी की किया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए अपरोपिओं की पहचना संदीप कुशवाहा पुत्र भरत कुशवाहा ग्राम कोटवां बसावन टोला थाना महुआडीह जनपद देवरिया, संतोष कुमार शर्मा पुत्र श्री शिवशंकर शर्मा ग्राम मुण्डेरा चन्द्र पो0 हेतिमपुर थाना महुआडीह जनपद देवरिया, अजीत कुमार यादव पुत्र रामनिवास यादव ग्राम नौतनडीहा थाना महुआडीह जनपद देवरिया, करन कुमार भारती पुत्र संतोष कुमार भारती ग्राम न0पं0 सुकरौली थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर तथा सुजीत कुमार पासवान पुत्र बद्री पासवान साकिन मोहनपट्टी नौतनहथिया गढ़ थाना महुआडीह जनपद देवरिया के रूप में हुआ है. पुलिस के अनुसार ये सभी आदतन अपराधी है और इनके उपर जिले के विभन्न थानों में अधियोग अपंजीकृत है. पुलिस टीम गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/414 भा.द.वि. की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गयी है ।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन के मिली इस सफलता में प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह थाना को0 हाटा, प्र0 नि0 मनोज कुमार पन्त साइबर, थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना कप्तानगंज, उ0नि0 विमलेश गुप्ता थाना कप्तानगंज, उ0नि0 शैलेश यादव थाना कप्तानगंज, उ0नि0 देशराज सरोज थाना को0 हाटा, उ0नि0 संदीप सिंह थाना को0 हाटा, उ0नि0 राजकुमार सिंह थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर समेत अन्य पुलिसकर्मी सम्मिलत रहे.