कुशीनगर। बुधवार को जनपद कुशीनगर में विभिन्न थाना क्षेत्र के विद्यालयों में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अयोध्या प्रसाद सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुबेरस्थान संजय कुमार द्वारा शिबब्रती देवी विद्यालय बतरौली बाजार कुबेरस्थान में, प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज पंकज गुप्ता द्वारा छितौनी इण्टर कालेज हनुमानगंज व थानाध्यक्ष महिला थाना द्वारा एन0एम0 पब्लिक स्कूल गोपालपुर में छात्राओं को शासन-प्रशासन द्वारा महिला उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही हेल्प लाईन नंबर 1090(वूमेन पावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 108(एम्बुलेंस सेवा), 1076(मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098(चाइल्ड हेल्पलाइन), 102(स्वास्थ्य सेवा) की उपयोगिता के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
बालिकाओं, महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क एवं महिला बीट पुलिस अधिकारी नियुक्ति के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर गोष्ठी में उपस्थित छात्राओं को आत्म सुरक्षा के गुण बताये गये साथ ही उनके अधिकारों की जानकारी भी दी गयी तथा निडर होकर अपराध के विरूद्ध आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया गया एवं छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नो के उत्तर भी दिये गये ।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…