Reported By: सुनील नीलम
Published on: Apr 19, 2023 | 6:49 PM
908
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। पडरौना विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कोईरी टोला में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। बीईओ पंकज सिंह ने कहा कि परिषदीय स्कूलों के पाठ्यक्रम से ही मूलभूत ज्ञान मिलता है। राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है। गांवों के सरकारी स्कूल अब हाइटेक होते जा रहे है। विद्यालयों में प्रोजेक्टर, स्मार्ट क्लास, यू ट्यूब आदि के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। मिशन प्रेरणा से बच्चों को काफी लाभ मिल रहा है।
बीईओ हिमांशु सिंह ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बच्चों को स्मार्ट क्लास से शिक्षा देना है। अंग्रेजी माध्यम से विद्यालयों की तरह शिक्षा ग्रहण कर प्रतियोगिताओं का मुकाबला करेंगे। कायाकल्प योजना के अंतर्गत स्कूलों के भवनों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जा रहा है। प्रधानाध्यापक राकेश पांडे ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान इस दौरान इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, कुंजेश्वर सिंह, सुनील दुबे, अमरदीप शुक्ला ,व्यास सिंह, सुनील मिश्र, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना