Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jan 1, 2023 | 8:23 AM
724
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
बताते चले की एनएच 28 सुकरौली में रविवार को सुबह 7:00 बजे टैंकर एवं वोल्वो टेलर में टक्कर हो गया है जिससे दाहिने तरफ का रोड पूरा जाम हो गया है । लेकिन चौकी प्रभारी आशुतोष जयसवाल ने तुरंत अपने टीम के साथ राहत में जुट कर रोड खाली कराया जा रहा है । इस घटना में कोई हताहत नहीं है ।
Topics: कुशीनगर पुलिस सुकरौली हाटा