Reported By: सुनील नीलम
Published on: Mar 4, 2023 | 5:29 PM
807
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। दुदही विकास खंड में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी के आजमगढ़ स्थानांतरित होने पर शनिवार को बीआरसी परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
प्राशिसं के पूर्व जिला मंत्री अभिमन्यु प्रसाद ने कहा कि सिर्फ आठ माह के कार्यकाल में अपने कुशल नेतृत्व से दुदही क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को अपेक्षित स्थान दिलाने के लिए बीईओ अजय कुमार तिवारी सदैव याद किए जाएंगे। इन्होंने अपनी कार्य प्रणाली से शासन की मंशा को धरातल पर उतार मील का पत्थर स्थापित किया है। प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार राय ने कहा कि एक कुशल प्रशासक व नेतृत्वकर्ता के तौर पर विभाग के प्रति खंड शिक्षा अधिकारी की प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। विद्यालय से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले अधिकारी की कमी महसूस होगी।
संगठन व शिक्षकों से बेहतर तालमेल की कार्यप्रणाली ने दुदही को जनपद में उत्कृष्ट स्थान दिलाया है। बीईओ ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने शासन की मंशा के अनुरूप छात्र, शिक्षक व विभाग के प्रति अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास किया। लक्ष्य के सापेक्ष 120 प्रतिशत पर्यवेक्षण, सभी विद्यालयों में निपुण असेसमेंट टेस्ट कर ब्लाक को निपुण योजना में अग्रणी बनाने, कायाकल्प योजना के पैरामीटर्स संतृप्त करने, अभ्युदय विद्यालय के लिए पहल, विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने आदि का प्रयास किया।
स्थानांतरित बीईओ का माल्यार्पण, स्मृतिचिन्ह प्रदान कर, अंगवस्त्र ओढाकर व मिठाई खिलाकर भावभीनी विदाई की गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक यादव, मंत्री रामनिवास जायसवाल, जूशिसं के अध्यक्ष बांकेबिहारी लाल मंत्री योगेंद्र शर्मा, विद्या सिंह, एआरपी देवेंद्र पांडेय, बालकृष्ण, अजय कुमार, गिरिजेश, नूरहसन आदि मौजूद रहे।
Topics: कसया