Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 9, 2023 | 3:00 PM
572
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । कसया थाना क्षेत्र के अहिरौली राजा में शनिवार की देर रात एक रिहायशी मकान में अचानक लगी आग से लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया जिसमें एक 15 वर्षिय लड़की झुलस जाने से घायल हो गई है। घंटों अफरा तफरी मचा रहा । आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है जबकि पिड़ित द्वारा गांव के ही एक ब्यकित पर आग लगाने का आरोप लगाया जा रहा है। सूचना पर तहसीलदार मान्धाता सिंह व बिधायक पीएन पाठक के प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह ने पिडित परिवार को ढांढस बंधाते हुए सहयोग किया
बता दें कि उक्त ग्राम सभा निवासिनी बेवा गुलाबी देवी पत्नी मंगरू राजभर का परिवार रोज कि भांति खाना खाने के बाद अपने घर में सो रहे थे कि अचानक घर के पिछे से आग की लपटे निकलने लगी जिसको देखकर आस पास के लोगो ने शोर मचाया शोर सुनकर परिजन उठे तो देखा कि उसका मकान जल रहा था देखते देखते पूरे मकान में आग फैल गया । पीड़िता के अनुसार घर में रखा भैंस बेच कर नगदी और समूह से निकाला नगदी 60 हजार रुपए जलकर राख हो गया है । इसके अलावा एक सोने का मंगलसुत्र, अंगुठी, कान का बाली, सीकड़ सहित अनाज लकड़ी साईकिल सिलेंडर कपड़ा आदि घर में रखा पूरा समान जलकर राख हो गया है। आग की लपटे इतनी तेज थी कि बगल के घर अमजद व वाजिद अली का भी नुकसान हुआ है। आग की लपेट मे आने से अमजद की 15 वर्षिय पुत्री सानिया झुलस गई है। इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गया था । ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया नहीं तो बड़ी घटना घटित हो गई होती। पिड़ित परिवार आसमान के निचे आ गया है। घटना की जानकारी होने पर कसया तहसीलदार मांधाता सिंह, हल्का लेखपाल रतनमंजरी गुप्ता तथा कुशीनगर विधायक पीएन पाठक के प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह ने मौके पर पहुँच कर पिड़ित को ढांढस बधाते हुए हर संभव मदद दिलाने की बात कही। विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रकाश सिंह ने खाद्य सामग्री का व नगद रुपये का सहयोग अपने पास से करते हुए तहसीलदार व लेखपाल को शीघ्र रिपोर्ट लगा कर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने को कहा।
इस दौरान शुभम दीक्षित, किशोर निषाद, रत्नेश श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान अजय जायसवाल, प्रवीण पांडेय, सत्यप्रकाश राव, दिनेश अग्रवाल, अयूब खान, राहुल सिंह, सिबलु सिंह, संदीप जयसवाल, कौशल जयसवाल, प्रमोद कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया