कप्तानगंज/कुशीनगर। राजवाहा कप्तानगंज होते हुए ग्राम सभा सोहनी कोटवा, गजरा की रजवाहा की नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गयी है। और पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है। सड़कों पर पानी बहने से आवा गमन प्रभावित है। कई जगह पीच सड़क जो लगभग चार करोड़ की लागत से बनी थी व टुट गयी है।
बुधवार को अपराह्न कप्तानगंज रजवाहा में ज्यादा पानी छोड़ने से नहर का कमजोर बंधा कई जगहों पर टूटने से सोहनी कोटवा, इन्दरपुर, गजरा आदि क्षेत्र के किसानों के धान की फसल पानी में डूब गया और सड़कों पर पानी बहने लगा है। जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है।पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। अभी पिछले दिनों बरसात के कारण गणेश चौक पर नहर टूटने से काफी नुकसान किसानों का हुआ था। इसको लेकर क्षेत्र के लोग विभाग को चेताया था लेकिन आज पुनः नहर में ज्यादा पानी छोड़ने से कई स्थानों पर टूट गया, जिससे कारण काफी नुकसान हुआ है।
समाचार लिखे जाने तक विभाग के जिम्मेदार नहीं पहुंचे थे। संबंधित विभाग फोन न उठाने से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। जगदेव, विश्वनाथ प्रसाद विरेन्द्र चौबे कृष्ण मुरारी चौबे आदि ने तत्काल विभाग से बंधा बाधने की मांग किया है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…