Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 30, 2022 | 4:14 PM
708
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया खास टोला में ननीहाल में आइ मासूम की घर के सामने नाली में डूबने से मौत हो गई।
बिहार निवासी दिनेश गौंड की ससुराल नौरंगिया फिरंगी गौंड के घर है।लगभग एक महीना पूर्व से उनकी पत्नी अपने डेढ़ वर्ष की बच्ची माही को लेकर मायके आई है। रविवार को वह घर में खाना बना रही थी।घर में मौजूद बच्ची खेलते खेलते घर के सामने पानी से भरे नाली में गिर गई।घर के लोगों को मासूम नहीं दिखी तो वह ढुढने लगे नाली नजर पड़ने पर उसे निकाल इलाज के लिए चौराहे पर ले गये जहा से जिला अस्पताल भेज दिया गया वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिजन गमजदा है।परिजनों ने बालिका के शव को दफना दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया