Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 24, 2024 | 5:07 PM
3696
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले की तरयासुजान पुलिस और साइबर थाना की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। संयुक्त टीम द्वारा भोले भाले लोगो को अपने झांसे मे लेकर तथा धोखा धड़ी से साइबर फ्राड कर आधार कार्ड व जन्मप्रमाण पत्र में टेम्परिंग कर समय व दिनांक बदलकर धोखाधड़ी से फर्जी मोहरो का प्रयोग कर फर्जी आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र बनाकर धनोपार्जन करने वाले अंतर प्रांतीय साइबर अपराधी गैंग के सदस्यों को चेकिंग के दौरान तरयासुजान थाना क्षेत्र के अहिरौलीदान तिराहा के आगे बन्धे पर पीपल के वृक्ष के पास से गिरफ्तार कर साइबर अपराध से अर्जित अवैध धन नगदी एक लाख पांच हजार रुपये व साइबर अपराध मे प्रयुक्त दो लैपटाप, छः कूटरचित जन्म प्रमाण पत्र, दस फर्जी एयरटेल टेलीकाम कम्पन्नी का सिम, दस कूटरचित मोहरे, एक मोटरसाईकिल हीरो स्पेण्डर आदि सामान बरामद किया गया है वही अभियुक्तगण के निशानदेही पर अभियुक्त रोहित कुमार सिंह के बने कटरैन के घर से साइबर अपराध मे प्रयुक्त कम्प्यूटर के पार्ट व फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुये है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल ने इस सफल खुलासे करने वाली टीम को पच्चीस हजार रुपए का ईनाम दिया है।
यह गैंग फर्जी आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र बनाकर साइबर अपराध करने में लिप्त है तथा इस गैंग के शातिर साइबर अपराधी हैं जो आपस मे मिलकर साइबर अपराध के संगठित गिरोह में सम्मिलित होकर बिहार प्रान्त के भोरे थाना क्षेत्र का रहने वाला नीरज प्रसाद व झारखण्ड प्रान्त का रहने वाला डाकघर कर्मचारी दीपक कुमार इस गिरोह में मिलकर काम करता है। गिरोह का सदस्य नीरज अपने AADHAR ENROLLEMENT पर दीपक कुमार के आईडी द्वारा काम करता है। विदित है कि लोगों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया सरकारी तौर पर भारतीय डाकघर द्वारा भी होती है। ये लोग भिन्न- भिन्न सरकारी कर्मचारी की आईडी प्रयोग करते है। ये लोग विभिन्न प्रदेशो के विभिन्न जिलो को सरकार द्वारा आंवटित आईडी का भी प्रयोग साइबर फ्राड के लिए करते हैं। इनके द्वारा साइबर फर्जीवाड़ा एवं अपराधिक कृत्य कर अब तक 500 (पांच सौ) से ऊपर कूटरचित फर्जी आधार कार्ड/जन्मप्रमाण पत्र बनाया जा चुका है। इस साइबर अपराधिक कृत्य से लाखों रुपये का अवैध धन अर्जित कर चुके है। यह साइबर गैंग ऐसे स्थानों को चिन्हित करते है जहां पर आधार बनाने वाली सरकारी संस्थायें काफी दूर स्थित होती है, दूर जाना न पड़े इसलिए जनता के भोले-भाले लोग परेशानियों से बचने के लिए आधार कार्ड बनाने के लिए इन्ही के यहा बांकखास में भीड़ लगाकर इनके द्वारा दिये गये लालच में आकर जन्मप्रमाण पत्र व आधार कार्ड में जन्मतिथि को आधार कार्ड में दिनांक व समय बदलवाकर प्रमाण पत्र कई गुना रुपया लेकर बनाकर देते है। ये लोग कूटरचित व फर्जी अस्पतालों का नाम जहां पर उस व्यक्ति का जन्म हुआ है वो भी फर्जी डेटा अस्पताल के नाम सहित समय व तिथि को एडिट कर देते है। ये लोग viewcert.colud/index.php/auth/dashboard/index.php बेबसाइट पर लागिन कर किसी भी व्यक्ति की आवश्यकता अनुसार फर्जी लागिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर फर्जी डेटा फीड कर देते है और क्यूआर कोड आटोमेटिक जनरेट हो जाता है। इसी कूटरचित जन्मप्रमाण पत्र का प्रयोग कर उक्त आधार इनरोलमेन्ट नम्बर तैयार कर तुरन्त दे देते है। इनरोलमेन्ट के 72 घण्टे बाद आधार जनरेट होता है परन्तु इस गैंग द्वारा इलेक्ट्रानिक उपकरणो में छेड़छाड़ कर 72 घण्टे से पहले ही डेटा को सिंक कर दिया जाता है जिससे भोले- भाले लोगों को थोड़े ही देर में वह व्यक्ति आसानी से बिना देर किये अपनी उद्देश्यो की पूर्ति के लिए मनचाहे जन्मतिथि पर आधार कार्ड प्राप्त करा देता है। इससे ये लोग काफी अधिक धन अर्जित करते हैं तथा फर्जीवाड़ा द्वारा अर्जित अवैध धन का बंटवारा कर लेते है।
बताते चले की प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना मनोज कुमार पंत,वरिष्ठ उप निरीक्षक तरयासुजान,श्याम लाल निषाद,उप निरीक्षक रणविजय सिंह, उप निरीक्षक मृत्युंजय सिंह,उप निरीक्षक आलोक कुमार सिंह,आरक्षी श्री कृष्ण मोर्या,आरक्षी प्रशांत मिश्र,साइबर थाना,आरक्षी मनोज कुमार,आरक्षी अवनीश सिंह,आरक्षी अखिलेश कुमार गुप्ता साइबर थाना,आरक्षी अमित गुप्ता साइबर थाना,आरक्षी सुनील यादव (कम्प्यूटर चालक) थाना तरयासुजान की टीम ने तरयासुजान थाना क्षेत्र के उपरोक्त स्थान से तीन अभियुक्त रोहित कुमार सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बांकखास थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, मुकेश सैनी पुत्र पारस सैनी निवासी सिसवा अव्वल थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, विकास कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व0 सुशील नाथ श्रीवास्तव निवासी सेमरा बाजार थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक लाख पांच सौ रुपये नगद,एक कूट रचित फिंगर क्लोन थम्ब (बायोमैट्रिक) , एक कूट रचित आई रेटिना क्लोन ( पेपर) ,दस कूटरचित मोहरे भिन्न भिन्न अस्पतालो की (जन्म प्रमाण पत्र से सम्बन्धित), छः कूटरचित जन्म प्रमाण पत्र भिन्न-भिन्न अस्पतालो के ,दो लैपटाप ( डेल व एचपी कम्पन्नी ), चार मोबाइल फोन भिन्न- भिन्न कम्पनियो के,दस फर्जी सिम एयरटेल टेलीकाम कम्पनी के,एक फिंगर प्रिन्ट स्कैनर ,एक आई स्कैनर (कनेक्ट डिवाइस) एक सीपीयू रंग काला जेब्रानिक्स कम्पन्नी , दो कीबोर्ड ( जेब्रानिक्स व लागिटेक कम्पन्नी),दो मानिटर ( जिटर व डेल कम्पन्नी ), दो माउस( जेब्रानिक्स व प्रोडाट कम्पन्नी), एक वेब कैमरा ( लागी कम्पन्नी ), दो प्रिन्टर (एचपी व एपसन कम्पन्नी ),एक दो पहिया मोटरसाईकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस UP 57 BK 2051 को बरामद करने में सफल हुए है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान पड़रौना