Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 4, 2021 | 4:46 PM
515
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। शनिवार को संस्थान सामुदायिक कल्याण एवं विकाश संस्थान कुशीनगर के तत्वधान में ग्राम सभा सिसवा मठिया के पूर्व माध्यमिक विधायलय में निबंध प्रतियोगिता व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में पडरौना ब्लॉक के अठारह ग्राम पंचायत की अस्सी बालिकाओं प्रतिभाग की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिसवा मठिया के ग्राम प्रधान अखिलेश जयसवाल व किशोर न्याय बोर्ड की अध्यक्ष दीपाली सिन्हा व प्राथमिक विधायलय के अध्यापक रामचन्द्र प्रसाद जी मौजूद रहे ।कार्यक्रम के संचालक शिव दयाल जी सामुदायिक कल्याण एवं विकास संस्थान कुशीनगर के जिला समन्यवक के द्वारा किया गया ,मलाला फण्ड के को-ऑर्डिनेटर राहुल कुमार व संस्था के समस्त कार्यकर्ता रचना सुशीला ने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए समान शिक्षा व सर्वभावम की बात की तथा मौके पर उपस्थित किशोर न्याय बोर्ड की अध्यक्षीक द्वारा किशोरियो की सुरक्षा व उनके हक व अधिकार तथा 1098 के बारे में जानकारी दी ।
Topics: पड़रौना