News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: किरन पाण्डेय संविदा एएनएम संघ की जिलाध्यक्ष मनोनीत

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Nov 23, 2021 | 1:35 PM
1068 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: किरन पाण्डेय संविदा एएनएम संघ की जिलाध्यक्ष मनोनीत
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर ।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ कुशीनगर की एक आवश्यक बैठक जनपद कार्यालय बापू नगर कुशीनगर में एन0एच0एम0 संघ कुशीनगर के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में की गईं जिसमे सर्वसम्मति से कोटवा /नेबुआनौरंगिया की एएनएम किरन पाण्डेय को संविदा एएनएम संघ कुशीनगर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया जबकि संगठन को धारदार और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से ब्लॉकवार संविदा एएनएम संघ का ब्लॉकअध्यक्ष मनोनीत किया गया जिसके क्रम में सुकरौली की प्रियंका धीमान,हाटा की खुशबू मधेशिया, तमकुही की शांति गौड़,तरया सुजान / सेवरही की सुशीला ,दुदही की अर्चना शुक्ला, कुबेरस्थान की किरन यादव,विशुनपुरा की सरोज सिंह, खड्डा की प्रेमा मिश्रा,रामकोला की मिथिलेश ,नेबुआ नौरंगिया की नीरज मिश्रा को सर्वसम्मति से संविदा ए एन एम संघ का ब्लॉकअध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान दिनाँक 25 नवम्बर से क्रमबद्ध चलने वाले आंदोलन व 29 नवम्बर को लखनऊ में एनएचएम के मिशन निदेशक महोदया के घेराव में जाने के लिए भी रणनीति बनाई गई व आंदोलन को गति देने पर विचार किया गया ।इस अवसर पर संगठन के संरक्षक चंद्रशेखर यादव लड्डू,कोर कमेटी के अध्यक्ष डा0 वेदप्रकाश तिवारी, जिलाध्यक्ष आरबीएसके डा0 मधुसूदन मिश्र ,जिला महामंत्री राजू यादव,संघ के जिला उपाध्यक्ष डा0दिलीपगुप्ता, जिलाउपाध्यक्ष डा0 संजय सिंह, जिलासंगठन मंत्री मु0 फारूक, जिलाकोषाध्यक्ष विशाल जायसवाल,जिला संयोजक डा0 सुबाष यादव,जिला मंत्री डा0 पवन बहादुर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

आज की हॉट खबर- खड्डा: अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 225 लीटर...

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking