अहिरौली बाजार/ कुशीनगर। मोतीचक विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पकड़ी बावन में विकास कोटेदार की विरुद्ध लगातार मिल रही शिकायतों के कारण कोटेदार को निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक ग्राम सभा पकड़ी में ग्रामीणों द्वारा की जा रही लगातार शिकायत के वावजूद, न तो कोटेदार के वितरण प्रणाली में कोई सुधार होता था और न ही उसपर कोई कार्यवाही होती थी, और जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर दिया जा रहा था।इधर लगातार ग्राम सभा मे शिकायत के कारण तंग आकर ग्राम प्रधान ई0 प्रवीण सिंह अपने लेटर पैड पर 5 अगस्त को बर्तमान उपजिलाधिकारी हाटा को शिकायत प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थीं जिसके संबंध में उपजिलाधिकारी हाटा ने इसको गंभीरता से लेते हुए, नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम गठित की,और ग्राम सभा मे जांच में तमाम अनिमियता सामने आई जिसकी रिपोर्ट ऊपर अधिकारी को प्रेषित किया गया और जिसके कारण कोटेदार बिरेंदर सिंह की कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया गया। इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर बैद्यनाथ सिंह द्वारा बताया गया कि कोटे की दुकान को बगल के ग्राम सभा से अस्थायी रूप से जोड़ दिया गया है।अंतिम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
सप्लाई इंस्पेक्टर बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि कप्तान गंज तहसील के ग्राम सोहनी के दर विक्रेता श्रीमती गंगाजली अप्रैल माह का राशन न उठाने और संपूर्ण राशन बेच देने के कारण ई सी एक्ट के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दी गयी है।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…