Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 8, 2021 | 6:57 PM
533
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । गुरुवार को कोविड की नियमित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अधिकारी एस0 राजलिंगम ने की।
उक्त बैठक में सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल इक्विपमेंट्स की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। विदित हो कि कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए तथा तीसरी लहर की चुनौती का सामना करने के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इस क्रम में जनपद कुशीनगर में भी सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को इन चिकित्सकीय सुविधाओं हेतु संबंधित नगरपालिका/नगर पंचायत के सौजन्य से आवश्यक फंड मुहैया करवाने का निर्देश दिया गया। बैठक में कोविड मामले की भी समीक्षा हुई। आज कोविड का कोई मामला जनपद में नहीं आया हैं। ए0 ई0 एस0 और जे0 ई0 का भी कोई नया मामला सामने नहीं आया है। टीकाकरण की प्रगति की भी समीक्षा हुई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक,अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना