Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 9, 2021 | 5:05 PM
575
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। कोविड नियमित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मेडिकल इक्विपमेंट्स के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। विदित हो कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मेडिकल इक्विपमेंट्स की सुविधाओं से लैस करने का निर्देश जिलाधिकारी ने पिछली बैठकों में देते रहे हैं। आज लगातार पांचवें दिन जनपद में कोविड का मामला शून्य आया हैं जिससे जनपद कोविड संक्रमण से मुक्ति की दिशा में आगे बढ़ रहा है और यह एक अच्छा संकेत है तीसरी लहर की चुनौती का सामना करने के लिए।
बैठक में ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति की भी समीक्षा की गई। दिमागी बुखार/ जे ई के संदर्भ मे एक मामला सामने आया है जो नेबुआ नौरंगिया के पिपरा खुर्द गुलहरिया गांव का है। मरीज का नाम निधि है जो डेढ़ साल की है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में रिपोर्ट प्राप्त की और आशा की लापरवाही पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि आशा पर कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र गुप्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
Topics: पड़रौना