Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 7, 2021 | 6:18 PM
504
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। बुद्धवार को कोविड नियमित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने की।
आजकी बैठक में ऑक्सीजन प्लांट, पाइप लाइन, ऑक्सिजन प्लांट हेतु निर्माणाधीन चबूतरा व शेड की प्रगति, विभिन्न नगर पालिका व नगर पंचायत के अस्पतालों में लगने वाले मेडिकल इक्विपमेंट्स, संचारी रोग, इत्यादि बिंदुओं पर समीक्षा हुई।
जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट हेतु सी डी ओ एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। ऑक्सीजन प्लांट लगने हेतु निर्माण के संदर्भ में अपर जिलाधिकारी ने डीएम को जानकारी दी। सीएमओ से जिला अस्पताल में लगने वाले प्लांट के बारे में स्टेटस पूछा गया। जिलाधिकारी ने दिमागी बुखार और जे ई के संदर्भ में भी जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने पूछा कि इस संदर्भ में क्षेत्र का भ्रमण हुआ कि नहीं एवं संबंधित नोडल को इस संदर्भ में आने वाले मामले के बारे में मुख्य विकास अधिकारी को रिपोर्ट करने को कहा गया।
आज जनपद में कोविड का कोई मामला नहीं पाया गया। ए0 ई0 एस0 और जे0 ई0 का भी कोई नया मामला नहीं आया है। इसके साथ बैठक में नगर पालिका/ नगर पंचायत के अस्पतालों में लगने वाले मेडिकल इक्विपमेंट्स की भी समीक्षा की गई। संचारी रोग के मुद्दे पर भी रिपोर्ट ली गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र गुप्ता तथा स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
Topics: पड़रौना