Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 25, 2024 | 5:10 PM
2255
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। कल कालेज बंद हो जाएगा, तुम अपने घर को जावोगी, मै अपने घर को जाऊंगा, फिर एक लडका एक लडकी से जुदा होकर कैसे रह पाएगा गीत को चरितार्थ करते हुए कोतवाली क्षेत्र के एक गाव की लडकी जो नगर के एक प्राइवेट इंटर कालेज में पढ़ने आयी और कालेज में बैग रख कर प्रेमी संग फरार हो गयी है।
वृहस्पतिवार को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा समय से नगर के एक इंटरकालेज में पढ़ने के लिए घर से आयी।समय से कालेज में पहुच कर बैग रख कालेज के पास मौजूद प्रेमी के साथ फरार हो गयी।उस गांव के साथ पढ़ने वाली लड़कियों ने इस बात की सूचना उसके परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही फरार लड़की की मां कालेज पर आयी और जानकारी ली उसके बाद थाने पर तहरीर दी और बताया कि उसके एक रिस्तेदार रहते हैं वही आना जाना उसका था रिस्तेदार का लड़का ही लेकर भगा है और उसका मोबाइल भी स्वीच आफ है। पुलिस तहरीर मिलते ही आरोपियों के तलाश में जुट गयी।