Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 6, 2021 | 9:37 PM
1004
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। मंगलवार को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सभी उपजिला अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जमीन के समस्या के संदर्भ में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो जमीन मिल गई है उसे पोर्टल पर अपलोड किया जाए। यह शासन के सबसे उच्च प्राथमिकता वाले कार्य में शामिल है,और जहां जमीन नहीं मिली है वहां जमीन को तत्काल उपलब्ध करवाया जाए। बैठक को आगे बढ़ाते उन्होंने किसान सम्मान निधि की भी चर्चा की और कहा कि लाभार्थियों का सत्यापन समय से करवा लिया जाए।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी तथा संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
Topics: पड़रौना