सपहा/कुशीनगर । कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने विधानसभा के (मठिया माधौवापुर,सिधावे,भड़कुलवा मधवाँपुर) समेत विभिन्न जगहो के पूजा मंडपो व पुजा पंडालों मे सम्मिलित होकर विधायक ने मा दूर्गे की दर्शन किया व पूजा अर्चना की व (जय श्री राम,जय माता दी।) के जयकारे भी लगाये।विधानसभा क्षेत्र की समुचित विकास के लिए आशर्विाद लिया व लोगो को सम्बोधित भी किया।उन्होंने कहा कि कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र का सर्वागीण विकास कराना मुख्य लक्ष्य है,तथा लोगों से सरकार द्वारा जारी गाईङ लाईन का पालन करते हुए माँ दूर्गे की दर्शन करने की अपील लोगों से किया।इस अवसर पर दिवंदु मणि त्रिपाठी,अनिल कुमार मल्ल,दीप मिश्रा,हैप्पी मिश्र,अनिल शुक्ला समेत सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…