सपहा/कुशीनगर । कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने विधानसभा के (मठिया माधौवापुर,सिधावे,भड़कुलवा मधवाँपुर) समेत विभिन्न जगहो के पूजा मंडपो व पुजा पंडालों मे सम्मिलित होकर विधायक ने मा दूर्गे की दर्शन किया व पूजा अर्चना की व (जय श्री राम,जय माता दी।) के जयकारे भी लगाये।विधानसभा क्षेत्र की समुचित विकास के लिए आशर्विाद लिया व लोगो को सम्बोधित भी किया।उन्होंने कहा कि कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र का सर्वागीण विकास कराना मुख्य लक्ष्य है,तथा लोगों से सरकार द्वारा जारी गाईङ लाईन का पालन करते हुए माँ दूर्गे की दर्शन करने की अपील लोगों से किया।इस अवसर पर दिवंदु मणि त्रिपाठी,अनिल कुमार मल्ल,दीप मिश्रा,हैप्पी मिश्र,अनिल शुक्ला समेत सैकड़ो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…