Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jun 24, 2021 | 6:07 PM
785
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर में एल 2/ कोविड अस्पताल रविन्द्र नगर धूस(जिला अस्पताल) में बहुप्रतीक्षित ऑक्सीजन प्लांट का आज विधिवत उद्घाटन कर दिया गया ऑक्सीजन प्लांट नगर पालिका अध्यक्ष पडरौना श्री विनय जायसवाल के सौजन्य से लगाया गया है ।
इस अवसर पर माननीय सांसद कुशीनगर श्री विजय कुमार दुबे ने सबसे पहले विलंब से आने के लिए खेद व्यक्त की उसके बाद उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से 15 मई के बीच एक भयावह समय था जिसमें कोरोनावायरस से पूरा देश तथा विश्व प्रभावित हुआ, तथा कुशीनगर को भी आगोश में लिया। उन्होंने कहा कि यही वह कोविड सेंटर है जहाँ ऑक्सीजन की कमी से निरंतर चीखें गूँजती थी, जिलाधिकारी महोदय भी कोविड संक्रमित होकर इलाज करा रहे थे, मरीज के परिजन बेहाल थे ,निरंतर ऑक्सीजन की कमी की शिकायत थी उन्होंने कोविड मृतकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। माननीय मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने व्यवस्था को सुदृढ़ व्यवस्था में बदला। इस संदर्भ में टीकाकरण पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि शहरों की अपेक्षा गांव में टीकाकरण की गतिविधियां कम है। सभी पदाधिकारी गण, अधिकारी गण व जनप्रतिनिधियोन की जिम्मेदारी बनती है कि वे युवाओं को, ग्रामीणों को प्रेरित करें, क्योंकि टीकाकरण से परिपूर्ण होंगे तभी कोरोनावायरस पर विजय पाई जा सकती है।
उक्त अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पडरौना श्री विनय जायसवाल ने जिलाधिकारी की कार्यकुशलता, कर्तव्यपरायणता व संवेदनशीलता की प्रशंसा की तथा कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व जूझ रहा है हमें डटकर मुकाबला करना है। माननीय प्रधानमंत्री ने बिना ₹1 का कर्ज लिए इस कार्य को किया जो कि पूरे विश्व के लिए एक सबक है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में यह पहला ऑक्सीजन प्लांट है जो क्रियाशील हुआ है। उन्होंने कोविड हॉस्पिटल को सिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने की बात की ।
जिलाधिकारी श्री लिंगम ने नगर पालिका पड़रौना अध्यक्ष को इस हेतु धन्यवाद अर्पित किया तथा उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में काम के बाद ही पेमेंट होता है लेकिन नपा अध्यक्ष के द्वारा प्रयासों से इस संदर्भ में एडवांस पेमेंट किया गया इसके लिए उन्होंने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। कोविड-19 के सम्बंध में विषम परिस्थितियों में अधिकारी गणों के द्वारा लिए गए त्वरित निर्णय की उन्होंने सराहना की । उन्होंने जिला स्वास्थ्य योजना की भी चर्चा की, साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के जितने भी सीएचसी हैं वहां भी यह सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिससे सारा लोड जिला अस्पताल पर या कोविड अस्पताल पर नहीं आये। इस संदर्भ में गैप एनालिसिस की भी चर्चा उन्होंने की और कहा कि सी एच सी को जिन भी चीजों की आवश्यकता है उसका आर्डर तैयार है। उन्होंनेआश्वासन देते हुए कहा कि आगे के दिनों में बेहतर सुविधा जनपद के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगी।जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास हर सी एच सी में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का है इस संदर्भ में उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री के प्रयासों की भी सराहना की जिनके अंतर्गत जनप्रतिनिधियों द्वारा सीएचसी गोद लेने की बात की गई थी। उन्होंने कहा कि इससे संसाधन की कमी भी दूर होगी।
इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र मिश्र ने सर्वप्रथम डीएम की लोकप्रियता, कर्तव्यपरायणता, संवेदनशीलता की सराहना की उन्होंने कहा कि जिस कठिनाई को हम झेल रहे थे उस कठिनाई से हमें निजात दिलाया गया ।दूसरे लहर में ऑक्सीजन की किल्लत थी किंतु लगातार मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तथा जिला प्रशासन के सहयोग से आज ऑक्सीजन की किल्लत दूर हुई है ।जितनी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं कुशीनगर में थी उतनी अच्छी अन्य जनपदों में नही है।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि देवरिया एवं पूर्व विधायक रविंद्र प्रताप मल्ल, संगठन मंत्री श्री रामेश्वर, जिला महामंत्री श्री संतोष दत्त राय, विवेकानंद शुक्ल ,केशव नाथ उपाध्याय तथा नगरपालिका पडरौना के सभासद गण चंदन जायसवाल, सुभाष चौरसिया, बतासा देवी, करीम ,मनसूर, प्रदीप पांडे, मनीष जायसवाल इत्यादि उपस्थित थे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना