Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 1, 2021 | 11:03 PM
693
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर (न्यूज़ अड्डा) । आन लाइन स्टडी के लिये भारत की सबसे बड़ी इंस्टिट्यूट बायजू के द्वारा आयोजित “बीएनएटी “स्कालरशिप टेस्ट मे कुशीनगर जनपद के कसया तहसील क्षेत्र कुड़वादिलीप नगर निवासी नलिन सिंह पुत्र मुन्ना सिंह ने पुरे भारत मे तीसरा स्थान लाकर जनपद का नाम रोशन किया है l इनके इस उपलब्धि से युवाओं को आगे बढ़ने व उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिये प्रेरणा मिलेगी l नलिन सिंह के पिता मुन्ना सिंह ने बताया कि इस टेस्ट मे कुल 83हजार बच्चे शामिल हुए थे जिनमे मेरा पुत्र नलिन सिँह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है l इस प्राप्ति के लिये नलिन सिंह को माता पिता के अलावा सभी श्रेष्ठ जनों, मित्रो व शुभचिंतको ने स्नेह, आर्शीवाद व नित आगे बढ़ने की शुभकामनायें दी है l
Topics: कसया