Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 5, 2021 | 2:12 PM
714
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कलवारीपट्टी में रिश्तेदारी में आये एक युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने भेजवाया।
कलवारीपट्टी निवासी दिवाकर यादव रविवार की सुबह गांव के चौराहे पर रोड़ किनारे खड़ा हो एक व्यक्ति से बातचीत कर रहा था। रोड़ के दूसरी तरफ ध्रुव साहनी के घर रिश्तेदारी में आया महराजगंज जनपद के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लखिमा का रहनेवाला राजू उर्फ विक्की नामक युवक रिश्तेदारों से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था। गांव के कुछ युवको ने बीच-बचाव कर दिया। जिससे नाराज़ हो वह युवक सड़क के दूसरे तरफ खड़े दिवाकर यादव पर चाकू से हमला कर दिया। संयोग ठीक रहा कि चाकू शरीर में न लग कर बांह में लगा।घायल को परिजनो ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा ले गये जहां चिकित्सक ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल भेज दिया।चाकू मारकर वह रिश्तेदार के घर में छिप गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।हमले से आक्रोशित ग्रामीण आरोपी को मौके पर मारने पीटने पर उतारू थी। पुलिस ने माहौल की गम्भीरता को भाँप आरोपी को गाड़ी में बैठा थाने भेजवा दिया। इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वहीं घटना को लेकर गांव में माहौल तनाव पूर्ण हो गया है।एहतियातन गांव में फोर्स की तैनाती कर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया गिरिजेश उपाध्याय का कहना हैं कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पड़रौना