Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 8, 2021 | 7:43 PM
585
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।पूर्वांचल ग्रामीण बैंक शाखा भुजौली बाजार से पैसा निकाल कर आ रहे थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के नेबुआ राय गंज निवासी एक ब्यक्ति से खड्डा थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव के समीप दो लड़कों द्वारा चाकू के बल पर मार पीट करके निकाले रुपये की छिनैती की गई।उक्त घटना का पीड़ित ब्यक्ति द्वारा खड्डा थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र सौप कार्रवाई की मांग की है।
नेबुआ रायगंज निवासी हरिनरायन ने खड्डा थानाध्यक्ष को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनका खाता पूर्वाचल ग्रामीण बैंक भुजौली बाजार में है जिसमे गन्ने का भुगतान आता है।हम अपने खाते से 23000/(तेईस हजार रुपये)निकाल कर साइकिल से घर आ रहे थे कि रुदलापुर गांव के समीप दो लड़के चाकू के बल पर मुझसे मारपीट करके रुपये की छिनैती कर लिए।मेरे शोर मचाने पर जबतक आस पास के लोग मौके पर पहुचते उक्त दोनों फरार हो गए।मेरे पास मोबाइल नही था जिस वजह से मैं किसी को सूचना नही दे पाया।