Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 25, 2021 | 7:06 PM
1050
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । पूर्व सांसद राजेश पांडेय के आवास के सामने एक विछिप्त व्यक्ति पिछले लगभग 5 दिनों से नग्न अवस्था मे पड़ा हुआ है। जिसकी सुध लेने को प्रशासन तैयार नही है ।
बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी अजीत सिंह ने बताया कि लगभग 5 दिन से यह व्यक्ति यही पड़ा हुआ है कपड़े देने पर भी नही पहनता । खाने के लिए केला वगेरह देने पर खा लेता है परंतु किसी से कुछ बोलता नही है ना ही अपना नाम वगेरह ही बता रहा। जब इस मामले को कसया के एस डी एम वरुण कुमार पांडेय से फ़ोन पर वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा कि थाने पर एस एच् ओ को अवगत कराया जाए परंतु कसया एस एच ओ अनिल कुमार उपाध्याय से इस बाबत वार्ता की गई तो उन्होंने बोला कि मैं देखता हूं । परंतु खबर लिखे जाने तक उस व्यक्ति का सुध लेने कोई नही पहुँचा । नई दिशा पर्यावरण के संस्थापक डॉ हरिओम मिश्रा ने बताया कि मैंने अपने ब्लॉग से कसया के तहसीलदार मान्धाता सिंह , कुशीनगर के एस डी एम तथा कुशीनगर जिले के डी एम तथा नगरपालिका के ई ओ को मैसेज किया परंतु कोई जवाब नही आया और न ही कोई इस व्यक्ति की सुध लेने आया । सड़क के मुख्य मार्ग से तथा कुशीनगर आने जाने वाले लोगो को शर्मिन्दगी उठाना पड़ रहा ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया